GSEB SSC Hall Ticket 2024: गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10वीं का हाल टिकट किया जारी, 11 मार्च से होगी परीक्षा

Abhay Pratap Singh | February 29, 2024 | 03:22 PM IST | 1 min read

विद्यालयों द्वारा एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर छात्रों को वितरित किया जाएगा। गुजरात बोर्ड एसएससी प्रवेश पत्र 2024 पर संबंधित शिक्षक और प्राचार्य के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।

जीएसईबी एसएससी एडमिट कार्ड 2024 स्कूल प्राचार्य लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स))
जीएसईबी एसएससी एडमिट कार्ड 2024 स्कूल प्राचार्य लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकेंगे। (प्रतीकात्मक- विकिमीडिया कॉमन्स))

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जीएसईबी एसएससी हॉल टिकट 2024 आज 29 फरवरी को जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं यानी एसएससी प्रवेश पत्र जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर बोर्ड द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है।

गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में बताया गया कि कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। स्कूल इंडेक्स नंबर और स्कूल के पंजीकृत मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी की सहायता से विद्यालयों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।

विद्यालयों द्वारा एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल कर छात्रों को वितरित किया जाएगा। हाल टिकट में नीचे दिए स्थान पर उम्मीदवार का फोटो व हस्ताक्षर होना चाहिए। इसके अलावा छात्र के एडमिट कार्ड पर संबंधित कक्षा शिक्षक और प्रिंसिपल के भी हस्ताक्षर अनिवार्य हैं।

जीएसईबी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों के लिए मूल्यांकन आदेश हाल टिकट के साथ ऑनलाइन भेजा गया है। नियुक्ति पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद शिक्षक को आवश्यक विवरण भरकर जमा करना होगा।

Also readगुजरात में डेढ़ हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल एक शिक्षक के भरोसे, बजट सत्र में उठा मुद्दा

गुजरात बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 11 मार्च 2024 को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी, अभिभावक या शिक्षक गुजरात बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

GSEB SSC Hall Ticket 2024: डाउनलोड करें

स्कूल प्राचार्य लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर नीचे दिए गए चरणों का पालन कर एसएससी (कक्षा 10) एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

  • जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध GSEB SSC Hall Ticket 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल (स्कूल इंडेक्स नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर) दर्ज कर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर गुजरात बोर्ड एसएससी प्रवेश पत्र 2024 प्रदर्शित होगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर छात्रों को वितरित करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications