GLIoM: जीएलआईएम में एक वर्षीय पीजीपीएम, पीजीपीएम एफबीई प्रोग्राम के लिए प्रवेश शुरू, पात्रता मानदंड जानें

Saurabh Pandey | September 3, 2025 | 03:46 PM IST | 1 min read

यह ऑनलाइन पंजीकरण ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एक वर्षीय फुलटाइम पीजीपीएम और पीजीपीएम - एफबीई 2026-27 कार्यक्रम में प्रवेश के लिए है। कृपया 30 अप्रैल 2026 तक अपना कुल फुलटाइम कार्य अनुभव भरें। पार्ट टाइम नौकरियां और इंटर्नशिप फुलटाइम कार्य अनुभव के लिए योग्य नहीं हैं।

यह ऑनलाइन पंजीकरण ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एक वर्षीय फुलटाइम पीजीपीएम और पीजीपीएम - एफबीई 2026-27 कार्यक्रम में प्रवेश के लिए है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यह ऑनलाइन पंजीकरण ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एक वर्षीय फुलटाइम पीजीपीएम और पीजीपीएम - एफबीई 2026-27 कार्यक्रम में प्रवेश के लिए है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए अपने एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपीएम) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट - फैमिली बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप (एफबीई) के लिए प्रवेश शुरू कर दिया है।

चेन्नई और गुड़गांव दोनों परिसरों में पेश किया जाने वाला पीजीपीएम, 2+ वर्ष के कार्य अनुभव वाले प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। चेन्नई परिसर में विशेष रूप से पेश किया जाने वाला पीजीपीएम-एफबीई, ग्रेट लेक्स के प्रमुख एक वर्षीय एमबीए प्रोग्राम का एक विशेष संस्करण है।

PGPM: पात्रता मानदंड

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ।
  • आवेदकों के पास वैलिड GMAT/CAT/XAT/NMAT स्कोर होना चाहिए (पिछले वर्षों के स्कोर स्वीकार्य हैं)।
  • आवेदकों के पास 30 अप्रैल, 2026 तक 2+ वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए।

PGPM-FBE: पात्रता मानदंड

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ।
  • आवेदकों के पास CAT/GMAT/XAT/NMAT स्कोर, या ग्रेट लेक्स एप्टीट्यूड टेस्ट (GREAT) स्कोर होना चाहिए।
  • आवेदक किसी पारिवारिक व्यवसाय का हिस्सा होना चाहिए या अपना स्वयं का पंजीकृत स्टार्ट-अप वाला उद्यमी होना चाहिए।

Also read आईआईटी दिल्ली में एएनआरएफ के सीईओ का व्याख्यान, भारत को अनुसंधान और नवाचार का केंद्र बनाने पर जोर

यह ऑनलाइन पंजीकरण ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एक वर्षीय फुलटाइम पीजीपीएम और पीजीपीएम - एफबीई 2026-27 कार्यक्रम में प्रवेश के लिए है। कृपया 30 अप्रैल 2026 तक अपना कुल फुलटाइम कार्य अनुभव भरें। पार्ट टाइम नौकरियां और इंटर्नशिप फुलटाइम कार्य अनुभव के लिए योग्य नहीं हैं।

प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत पर बोलते हुए, ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सीओओ और प्रवेश निदेशक, गौतम लखमराजू ने कहा कि हमें शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए पीजीपीएम और पीजीपीएम-एफबीई के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमारा लक्ष्य विश्वस्तरीय शिक्षण अनुभव प्रदान करना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications