GATE 2026 Registration: गेट रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज, gate2026.iitg.ac.in पर करें आवेदन; एग्जाम डेट जानें

Abhay Pratap Singh | September 28, 2025 | 09:10 AM IST | 2 mins read

आईआईटी गेट 2026 के लिए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2025 है।

गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
गेट 2026 परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) की ओर से 28 सितंबर को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2026 (GATE 2026) के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर आईआईटी गेट 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

GATE 2026 Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता

अधिसूचना के अनुसार, जो उम्मीदवार वर्तमान में किसी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं, या जिन्होंने इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी/ आर्किटेक्चर/ विज्ञान/ वाणिज्य/ कला/ मानविकी में किसी सरकारी मान्यता प्राप्त डिग्री कार्यक्रम को पूरा कर लिया है, वे GATE 2026 में शामिल होने के लिए पात्र हैं।

GATE 2026 Registration Fees: पंजीकरण शुल्क

उम्मीदवार नीचे सारणी में गेट 2026 रजिस्ट्रेशन फीस की जांच कर सकते हैं:

कैटेगरीनियमति अवधि

(28 अगस्त से 28 सितंबर, 2025)

विस्तारित अवधि (विलंब शुल्क के साथः

(29 सितंबर से 9 अक्टूबर, 2025)

महिला/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग (प्रति टेस्ट पेपर)

1000 रुपए

1500 रुपए

विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी अभ्यर्थी (प्रति टेस्ट पेपर)

2000 रुपए

2500 रुपए

Also readJamia Millia Islamia: जामिया ने पासआउट छात्रों के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी करने की ऑनलाइन सुविधा की शुरू

GATE 2026 Exam Date: गेट 2026 परीक्षा तिथि

गेट 2026 पंजीकरण के लिए कैंडिडेट को विलंब शुल्क भुगतान के साथ 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक का समय दिया है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2026 का आयोजन 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए गेट 2026 की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “इंजीनियरिंग विज्ञान (XE) के पेपर में ऊर्जा विज्ञान (XE-I) पर एक नया सेक्शनल पेपर शामिल किया गया है। एक अभ्यर्थी एक या दो परीक्षा-पत्र दे सकता है। दो पेपरों में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए केवल चयनित दो-पेपर संयोजन की अनुमति है। गेट स्कोर, परिणाम की घोषणा तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक वैध रहेगा।”

GATE Registration 2026 Link: आवेदन करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके गेट 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • GATE 2026 की आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘नया पंजीकरण’ या ‘GATE 2026 आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पोर्टल में लॉगिन करने के लिए जनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें।
  • आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण भरें और स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंतिम सबमिशन के बाद, पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications