GATE 2025 Exam: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा कल, गाइडलाइंस, एडमिट कार्ड; शिफ्ट टाइमिंग्स

Saurabh Pandey | January 31, 2025 | 01:09 PM IST | 2 mins read

गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 जनवरी, 2025 को जारी किए गए थे, जिसे उम्मीदवार GOAPS पोर्टल पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

GATE 2025 परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की द्वारा आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
GATE 2025 परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की द्वारा आयोजित की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा (गेट) 2025 परीक्षा के आयोजन का जिम्मा इस वर्ष आईआईटी रूड़की पर है। गेट परीक्षा कल यानी 1 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रमाण तैयार रख लें, जिससे कि उन्हें परीक्षा के दिन किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 7 जनवरी, 2025 को जारी किए गए थे, जिसे उम्मीदवार GOAPS पोर्टल पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं।

GATE 2025 Exam: परीक्षा तिथि

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। गेट परीक्षा 3 घंटे की अवधि के साथ कंप्यूटर आधारित परीक्षा मोड में होगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार 30 विषयों में से दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

गेट परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू), न्यूमेरिकल आंसर टाइप (एनएटी) प्रश्न और उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

GATE 2025 Exam: परीक्षा टाइमिंग्स

गेट परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक CS1, AG, MA पेपर के लिए होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक CS2, NM, MT, TF, IN पेपर आयोजित किए जाएंगे।

GATE 2025: परीक्षा गाइडलाइंस

  • गेट परीक्षा के लिए एक उम्मीदवार 30 टेस्ट पेपरों में से एक या दो के लिए उपस्थित हो सकता है।
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन पर एक वर्चुअल साइंटिफिक कैलकुलेटर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान इसका उपयोग करना होगा।
  • परीक्षा हॉल के अंदर व्यक्तिगत कैलकुलेटर, घड़ियां, वॉलेट, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक/संचार उपकरण की अनुमति नहीं है।
  • अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में कोई किताब, चार्ट, टेबल, ढीली शीट ,कागज ,डेटा या हैंडबुक ,पाउच या बॉक्स नहीं ला सकते।
  • ऐसी वस्तुओं के पास पाए जाने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • GATE अधिकारी उम्मीदवारों के व्यक्तिगत सामान की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
  • अभ्यर्थियों को रफ कार्य के लिए स्क्रिबल पैड मिलेगा। उम्मीदवार किसी भी समय केवल एक स्क्रिबल पैड रख सकता है।
  • इसका इस्तेमाल करने से पहले उन्हें इस पर अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा।

Also read NTA Exams 2025: जेईई मेन सत्र-1 में 94.4% और यूजीसी नेट परीक्षा में 76.5% उपस्थिति दर्ज, आंकड़े जारी

GATE क्या है?

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, साइंस, आर्किटेक्चर और मानविकी जैसे क्षेत्रों में मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों के साथ-साथ कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों में रोजगार के लिए प्रवेश लेने की अनुमति देती है।

राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड (एनसीबी), उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से परीक्षा हर बार आईआईएससी बेंगलुरु और सात आईआईटी (आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर), आईआईटी मद्रास, और आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित की जाती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications