शेड्यूल के अनुसार गेट परीक्षा 2024 3, 4, 10 और 11 फरवरी को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।
Santosh Kumar | February 2, 2024 | 08:00 AM IST
नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IIS) कल यानी 3 फरवरी से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2024 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन किया था, वे एडमिट कार्ड जारी IISc GATE की आधिकारिक वेबसाइट iisc.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
गेट परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी।
परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी और इसमें 30 विषयों के प्रश्न शामिल होंगे। इसमें सामान्य योग्यता के साथ-साथ वैकल्पिक विषय भी शामिल हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 16 फरवरी को और आंसर की 21 फरवरी को उपलब्ध कराई जाएगी।
GATE 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। हॉल टिकट पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की सहायता से डाउनलोड किया जा सकता है।
बता दें कि गेट 2024 का आयोजन 30 इंजीनियरिंग विषयों के लिए किया जा रहा है। परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च तक जारी हो सकता है। वहीं स्कोरकार्ड 23 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा।