FMGE December 2024: एफएमजीई दिसंबर स्कोरकार्ड आज natboard.edu.in पर हो सकता है जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Saurabh Pandey | January 27, 2025 | 10:53 AM IST | 1 min read

एफएमजीई दिसंबर 2024 परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया गया था। एनबीईएमएस की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया था कि इस परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड 27 जनवरी को या उसके बाद जारी किए जाएंगे।

मेडिकल बोर्ड ने 12 जनवरी को एफएमजीई दिसंबर परीक्षा आयोजित की थी और 19 जनवरी को परिणाम जारी किया था। (आधिकारिक वेबसाइट)
मेडिकल बोर्ड ने 12 जनवरी को एफएमजीई दिसंबर परीक्षा आयोजित की थी और 19 जनवरी को परिणाम जारी किया था। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड आज यानी 27 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किए जाने की उम्मीद है।

एफएमजीई दिसंबर 2024 परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया गया था। एनबीईएमएस की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया था कि इस परीक्षा के लिए स्कोरकार्ड 27 जनवरी को या उसके बाद जारी किए जाएंगे। एफएमजीई दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।

FMGE December 2024: हेल्पलाइंन नंबर

एफएमजीई दिसंबर 2024 से संबंधित किसी भी मदद के लिए, उम्मीदवार एनबीईएमएस से 011- 45593000 पर संपर्क कर सकते हैं या इसके संचार वेब पोर्टल पर लिख सकते हैं।

एनबीईएमएस ने 12 जनवरी, 2025 को परीक्षा आयोजित की थी। यह विदेशी मेडिकल स्नातकों को भारत में अभ्यास करने के लिए एक लाइसेंस परीक्षा है।

Also read FMGE December 2024 Result: एफएमजीई दिसंबर 2024 रिजल्ट natboard.edu.in पर जारी; स्कोरकार्ड डाउनलोड तिथि जानें

FMGE December 2024: स्कोरकार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक एनबीईएमएस वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर एफएमजीई स्कोरकार्ड 2024 लिंक पर जाएं।
  • अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आपका एफएमजीई दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • एफएमजीई दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications