FMGE 2024 December: एफएमजीई दिसंबर सत्र पंजीकरण डेट natboard.edu.in पर जारी, 12 जनवरी को होगी परीक्षा

एनबीईएमएस एफएमजीई 2024 के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, प्रवेश पत्र और परीक्षा शहरों की सूची के बारे में विवरण वाला सूचना बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा में 300 में से न्यूनतम 150 अंक प्राप्त करता है तो उसे उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा।  (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा में 300 में से न्यूनतम 150 अंक प्राप्त करता है तो उसे उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | October 26, 2024 | 01:16 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) दिसंबर 2024 सत्र के लिए पंजीकरण की तारीख घोषित कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेडिकल बोर्ड ने पंजीकरण और परीक्षा तारीख की अधिसूचना जारी की है।

एफएमजीई दिसंबर 2024 पंजीकरण 28 अक्टूबर से शुरू होगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2024 तक है।

एनबीईएमएस एफएमजीई 2024 के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना, प्रवेश पत्र और परीक्षा शहरों की सूची के बारे में विवरण वाला सूचना बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

FMGE 2024 December: पंजीकरण शुल्क

पिछले वर्ष आवेदकों को एनबीई एफएमजीई परीक्षा के लिए आवेदन करते समय 7,080 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना पड़ा था। शुल्क भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

FMGE 2024 December: परीक्षा पैटर्न

एनबीईएमएस एफएमजीई परीक्षा पैटर्न के अनुसार, एफएमजीई परीक्षा में दो भाग होते हैं। प्रत्येक भाग में कुल 150 प्रश्न होते हैं। प्रश्न पत्र में कुल मिलाकर 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा में 300 में से न्यूनतम 150 अंक प्राप्त करता है तो उसे उत्तीर्ण घोषित कर दिया जाएगा। एफएमजीई का आयोजन मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) या राज्य चिकित्सा परिषदों से भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने के लिए अस्थायी या स्थायी लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में किया जाता है।

FMGE 2024 December: परीक्षा तिथि

एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा 12 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि परीक्षा का रिजल्ट 12 फरवरी को घोषित किया जाएगा।

Also read UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेसी राउंड मेरिट लिस्ट upneet.gov.in पर जारी

इससे पहले जून सत्र के उत्तीर्ण प्रमाणपत्र उन आवेदकों को जारी किए गए थे, जिन्हें एफएमजीई 2024 परिणाम के अनुसार योग्य घोषित किया गया था। यह 20 अगस्त, 2024 को जारी किया गया था। छात्रों के पास 21 सितंबर, 2024 तक प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का मौका था। आवेदकों को सलाह दी गई थी कि वे छह महीने से पहले अपना उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें अन्यथा उनकी योग्यता शून्य मानी जाएगी। FMGE 2024 परीक्षा 6 जुलाई, 2024 को 50 परीक्षा शहरों के 71 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications