इस वर्ष कुल 4,12,024 उम्मीदवारों ने 157 विषयों के लिए पंजीकरण कराया है। CUET PG 2025 प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा। एमटेक / उच्च विज्ञान का पेपर केवल अंग्रेजी में होगा, जबकि आचार्य का पेपर केवल संस्कृत में होगा।
एटीएमए 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को PID और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।