ईपीएफओ स्टेनोग्राफर ग्रुप सी स्टेज 1 परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic पर जाकर चेक कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | February 27, 2024 | 11:58 AM IST
नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ईपीएफओ स्टेनोग्राफर ग्रुप सी स्टेज 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic पर जाकर अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
एनटीए ने 1 अगस्त को ईपीएफओ स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 1,23,040 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 40,523 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 1,871 अभ्यर्थियों ने स्टेज 1 परीक्षा को क्वालीफाई किया है।
स्टेज 2 परीक्षा 18 और 25 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी, जो क्लीफाइंग थी। इस परीक्षा में 1,217 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। एनटीए ने स्टेनोग्राफर परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी पूरी तरह से प्रोविजनल है और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर होगी।
एनटीए स्कोर, कौशल परीक्षा परिणाम, श्रेणी-वार कट-ऑफ परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के लिए एनटीए की तरफ से वेबसाइट https://recruitment.nta.nic.in पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जारी होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर डाउनलोड कर सकेंगे।
किसी भी प्रश्न या/स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000/ 011 69227700 पर कॉल कर सकते हैं। एनटीए को epfore@nta.ac.in पर लिख भी सकते हैं।
ईपीएफओ की तरफ से 185 स्टेनोग्राफर रिक्तियों की घोषणा की गई है। इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। ईपीएफओ स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित उम्मीदवार का वेतन मैट्रिक्स के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक होता है।