PMeVIDYA: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल भारतीय सांकेतिक भाषा के लिए लॉन्च करेंगे पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल

शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के उद्देश्यों का समर्थन करती है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। (इमेज-X/@dpradhanbjp)
शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। (इमेज-X/@dpradhanbjp)

Santosh Kumar | December 5, 2024 | 03:24 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कल यानी 6 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) के लिए पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल नंबर 31 का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रवण बाधित (एचआई) बच्चे, एचआई प्राप्तकर्ता, विशेष शिक्षक, आईएसएल प्रमाणित दुभाषिए और श्रवण बाधित समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए काम करने वाले संगठन भाग लेंगे।

शिक्षा मंत्रालय (एमओई) द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के उद्देश्यों का समर्थन करती है। इसका उद्देश्य भारतीय सांकेतिक भाषा को बढ़ावा देकर शिक्षा को अधिक समावेशी बनाना है।

Also readTeacherApp: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश भर के शिक्षकों को सहयोग देने के लिए ‘टीचरऐप’ लॉन्च किया

एनईपी के पैरा 4.22 में कहा गया है कि 'भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) को पूरे देश में मानकीकृत किया जाएगा। स्थानीय सांकेतिक भाषाओं का सम्मान किया जाएगा और जहां प्रासंगिक होगा, वहां उन्हें पढ़ाया जाएगा।

अधिसूचना के अनुसार, भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) को बढ़ावा देने के लिए पीएम ई-विद्या चैनल शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य आईएसएल को एक भाषा और स्कूल विषय के रूप में विकसित करना है।

यह चैनल स्कूली बच्चों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों और अन्य लोगों को करियर मार्गदर्शन, कौशल प्रशिक्षण, मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, हिंदी-अंग्रेजी जैसी भाषाओं की तरह सांकेतिक भाषा को भी भाषा विषय के रूप में बढ़ावा देगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications