डूसू चुनाव को लेकर गाइडलाइंस जारी; बैलेट पेपर और ईवीएम से मतदान, राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा बर्दाश्त

Santosh Kumar | September 15, 2025 | 07:42 PM IST | 1 min read

डीयू और दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण हो और परिणाम समय पर घोषित हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि डूसू चुनावों में किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि डूसू चुनावों में किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2025-26 के सुचारू संचालन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासन की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि डूसू चुनावों में किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं है। इसके साथ ही, उन्होंने सभी प्राचार्यों से आह्वान किया कि वे अपने कॉलेजों में कुछ एमटीएस और पेंटर नियुक्त करें जो अव्यवस्थाओं पर नजर रखें और अगर कॉलेजों के अंदर या बाहर कहीं भी ऐसी स्थिति दिखाई दे तो उसे तुरंत ठीक करें।

डीसीपी (उत्तरी क्षेत्र) ने डूसू चुनाव 2025-26 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वच्छ हों, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

डीयू और दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण हो और परिणाम समय पर घोषित हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। डीयू और दिल्ली पुलिस लिंगदोह समिति की सिफारिशों और चुनाव नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Also readDUSU Elections 2025: एबीवीपी, एनएसयूआई, वाम गठबंधन ने घोषणापत्र किया जारी; समावेशी परिसर के वादे किए

बैठक में बताया गया कि कॉलेज चुनाव बैलेट पेपर से होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज की होगी। इसके अलावा, डूसू पदाधिकारियों के चुनाव के लिए केवल ईवीएम का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

साथ ही, प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों और डीन को डूसू वेबपेज पर समय-समय पर निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रतिभागियों को मोबाइल नंबर और संबंधित निर्देश उपलब्ध करा दिए गए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications