DU UG Admission 2025: डीयू यूजी मॉप अप राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट आज होगा जारी, शुल्क भुगतान डेट जानें

Saurabh Pandey | September 8, 2025 | 12:56 PM IST | 1 min read

डीयू के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को पहले ही सीयूईटी स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश मिल चुका है, वे मॉप-अप राउंड में भाग नहीं ले पाएंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय 79 कार्यक्रमों में कुल 71,624 स्नातक सीटें प्रदान करता है, जिनमें 60 कॉलेजों और विभागों में 186 बीए कार्यक्रम संयोजन शामिल हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)
दिल्ली विश्वविद्यालय 79 कार्यक्रमों में कुल 71,624 स्नातक सीटें प्रदान करता है, जिनमें 60 कॉलेजों और विभागों में 186 बीए कार्यक्रम संयोजन शामिल हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मॉप-अप राउंड 2025 शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जो सीयूईटी स्कोर के बजाय कक्षा 12 के अंकों के आधार पर आयोजित किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने मॉपअप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर आज यानी 8 सितंबर शाम 5 बजे से अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

मॉप-अप राउंड के लिए सीटों का आवंटन 8 सितंबर से 11 सितंबर के बीच होगा, जिसके बाद उम्मीदवारों को 13 सितंबर तक निर्धारित शुल्क का भुगतान करके अपने प्रवेश की पुष्टि करनी होगी।

डीयू के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों को पहले ही सीयूईटी स्कोर के आधार पर विश्वविद्यालय के किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश मिल चुका है, वे मॉप-अप राउंड में भाग नहीं ले पाएंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय 79 कार्यक्रमों में कुल 71,624 स्नातक सीटें प्रदान करता है, जिनमें 60 कॉलेजों और विभागों में 186 बीए कार्यक्रम संयोजन शामिल हैं। मॉप-अप राउंड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रिक्त सीटें कक्षा 12 की मेरिट के माध्यम से भरी जाएं।

विश्वविद्यालय ने मॉप-अप राउंड को एक विशेष अवसर और 2025-26 सत्र के लिए अंतिम प्रवेश प्रक्रिया बताया है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके शैक्षणिक विवरण और दस्तावेज सटीक और अपडेट हो।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications