DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी में पीजीटी, चपरासी, नर्स समेत 2055 पदों पर निकली भर्ती, 81 हजार रुपये वेतन

उम्मीदवार डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

डीएसएसएसबी पीजीटी टीचर समेत अन्य के 1,499 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)डीएसएसएसबी पीजीटी टीचर समेत अन्य के 1,499 पद भरेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 17, 2024 | 10:34 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने पीजीटी टीचर, चपरासी, नर्स, सफाई कर्मचारी, फार्मेसी और चौकीदार सहित अन्य 2,055 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू की जाएगी।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी भर्ती अभियान के तहत ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

Background wave

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा कुल 2,055 रिक्तियों में से पीजीटी टीचर सहित अन्य के 1,499 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा नर्स, फार्मेसी सहित अन्य के 414 पद, प्रोसेस सर्वर और चपरासी सहित अन्य के 102 पद तथा सफाई कर्मचारी, चौकीदार सहित अन्य के 40 पद भरे जाएंगे।

Also readDSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी लैब टेक्नीशियन-फार्मासिस्ट सहित कई पदों पर भर्तियां, 21 मार्च से आवेदन शुरू

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार पदानुसार कक्षा 12वीं/ डिप्लोमा/ बैचलर डिग्री/ मास्टर डिग्री/ बीई/ बीटेक/ एमबीए या एमसीए पास होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

डीएसएसएसबी भर्ती 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से 20 मार्च से आवेदन पत्र भर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करें।
  • उम्मीदवार नए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2024 के तहत ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फॉर्म नि:शुल्क है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 81,100 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications