Abhay Pratap Singh | October 9, 2025 | 02:13 PM IST | 2 mins read
डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर भर्ती के लिए 9 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर दिल्ली टीजीटी वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डीएसएसएसबी टीजीटी 2025 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 7 नवंबर है। दिल्ली टीजीटी शिक्षक भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 5346 पदों को भरा जाएगा, जिसमें सामान्य कैटेगरी के 2070 पद शामिल हैं। इसके अलावा, ओबीसी के 1601 पद, एससी के 642 पद, एसटी के 214 पद और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 819 पद भरे जाएंगे।
दिल्ली टीजीटी 2025 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदक की आयु 7 नवंबर, 2025 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है, जबकि, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।
डीएसएसएसबी टीजीटी चयन प्रक्रिया में तीन चरण लिखित परीक्षा (CBT), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण को शामिल किया गया है। डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपए से 1,42,400 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: