Abhay Pratap Singh | March 8, 2024 | 03:41 PM IST | 1 min read
डीआरडीओ की ओर से टेक्नीशियन डिप्लोमा एवं ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप पद के लिए उम्मीदवार https://drdo.gov.in/ पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और राडार विकास प्रतिष्ठान बेंगलुरु (एलआरडीई) में अप्रेंटिस के 108 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2024 तय की गई है।
एलआरडीई बेंगलुरु में टेक्नीशियन, ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु सीमा का प्रावधान भी लागू किया जाएगा। डीआरडीओ बेंगलुरु में अप्रेंटिस पद पर कैंडिडेट का चयन एकेडमिक मेरिट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
डीआरडीओ भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री/ नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) सर्टिफिकेट के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।
उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
डीआरडीओ में अप्रेंटिस के कुल 108 रिक्तियों में से डिप्लोमा अप्रेंटिस के 50 पद, टेक्नीशियन के 30 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 28 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार क्रमशः 8000 रुपये, 7000 रुपये और 9000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।