DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ बेंगलुरु में एलआरडीई अप्रेंटिस के 108 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू

डीआरडीओ की ओर से टेक्नीशियन डिप्लोमा एवं ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप पद के लिए उम्मीदवार https://drdo.gov.in/ पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

एलआरडीई बेंगलुरु में अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)एलआरडीई बेंगलुरु में अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | March 8, 2024 | 03:41 PM IST

ई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और राडार विकास प्रतिष्ठान बेंगलुरु (एलआरडीई) में अप्रेंटिस के 108 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च 2024 तय की गई है।

एलआरडीई बेंगलुरु में टेक्नीशियन, ग्रेजुएट अप्रेंटिस एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

Background wave

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु सीमा का प्रावधान भी लागू किया जाएगा। डीआरडीओ बेंगलुरु में अप्रेंटिस पद पर कैंडिडेट का चयन एकेडमिक मेरिट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

Also readDRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में ग्रेजुएट, टेक्निशियन और ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती, आवेदन का आज आखिरी दिन

डीआरडीओ भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री/ नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) सर्टिफिकेट के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

DRDO Apprentice Recruitment 2024: ऐसे आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं:

  • डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट https://drdo.gov.in/ पर जाएं।
  • फिर "करियर" टैब पर क्लिक करें और "अप्रेंटिस" विकल्प पर जाएं।
  • इसके बाद "अप्लाई ऑनलाइन" लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार आवश्यक जानकारी भरते हुए रजिस्ट्रेशन करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा।
  • लॉगिन विवरण जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

डीआरडीओ में अप्रेंटिस के कुल 108 रिक्तियों में से डिप्लोमा अप्रेंटिस के 50 पद, टेक्नीशियन के 30 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 28 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार क्रमशः 8000 रुपये, 7000 रुपये और 9000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications