Delhi School Academic Calendar 2025-26: दिल्ली स्कूल एकेडेमिक कैलेंडर जारी, 11 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश

Saurabh Pandey | April 14, 2025 | 08:05 PM IST | 1 min read

कैलेंडर के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल, 2025 से शुरू हो चुका है। ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक निर्धारित है। हालांकि 28 और 30 जून को शिक्षकों के लिए कार्य दिवस के रूप में नामित किया गया है, जिससे कि कक्षाओं को तैयार किया जा सके।

शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेंगी और सर्दियों की छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक रहेंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेंगी और सर्दियों की छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक रहेंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने 2025-26 सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें राजधानी के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में छुट्टियों, स्कूल संचालन और एडमिशन की मुख्य तिथियों का विवरण दिया गया है।

कैलेंडर के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल, 2025 से शुरू हो चुका है। ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक निर्धारित है। हालांकि 28 और 30 जून को शिक्षकों के लिए कार्य दिवस के रूप में नामित किया गया है, जिससे कि कक्षाओं को तैयार किया जा सके।

Delhi School Academic Calendar 2025-26: शीतकालीन छुट्टियां

शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाई जाएंगी, जबकि सर्दियों की छुट्टियां 1 से 15 जनवरी, 2026 तक रहेंगी।

Also read Delhi School Result 2025: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के परिणाम edudel.nic.in पर किए जारी

Delhi School Academic Calendar 2025-26: कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम

शेड्यूल के अनुसार कक्षा 5, 7, 9 और 11 के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा परिणाम 8 मई को घोषित किया जाएगा। कक्षा 10 और 12 के लिए कॉमन प्री-बोर्ड परीक्षा (CPSE) 15 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसके परिणाम 7 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11 के लिए कॉमन वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी से 21 मार्च 2026 तक संभावित हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications