DU-IIT Kanpur: डीयू, आईआईटी कानपुर के बीच एमओयू साइन, शैक्षणिक कार्यक्रमों के संचालन में मिलेगी मदद

Saurabh Pandey | September 29, 2025 | 06:41 PM IST | 4 mins read

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) -2025-26 संपन्न होने पर डूसू चुनाव समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कुलपति प्रो. योगेश सिंह के अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

डीयू अधिकारियों और पुलिस ने डूसू चुनाव 2025 के अनुभव साझा किए हैं।
डीयू अधिकारियों और पुलिस ने डूसू चुनाव 2025 के अनुभव साझा किए हैं।

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय और आईआईटी कानपुर, फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड कंटीन्यूइंग एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (आईएफएसीईटी) ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी अकादमी (ईआईसीटीए) कंसोर्टियम के अधिदेश के तहत कई शैक्षणिक और शोध पहलों को सुगम बनाने के लिए एक हब एंड स्पोक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

इसके साथ ही डीयू के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी की मौजूदगी में डूसू चुनाव 2025 के अनुभवों के बारे में चर्चा की गई।

इस हस्ताक्षर समारोह में दिल्ली विश्वविद्यालय के ओर से रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता के साथ भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समझौता ज्ञापन दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी अकादमियों (ईआईसीटीए), आईआईटी कानपुर के मुख्य अन्वेषक प्रोफेसर बी वी फणी द्वारा हस्ताक्षर किए गए।


डीयू रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता ने बताया कि इस साझेदारी का उद्देश्य शैक्षणिक कार्यक्रमों के संचालन को सुदृढ़ करना और डीयू तथा ईआईसीटीए कंसोर्टियम, दोनों के प्रयासों को पारस्परिक रूप से सहयोग प्रदान करना है। इसके तहत आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी, सीडैक और एनआईईएलआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों में स्थापित 14 ईआईसीटीए कंसोर्टियम संस्थानों वाले कंसोर्टियम द्वारा डीयू से संबद्ध कॉलेजों के संकाय और छात्रों के कौशल में वृद्धि को सुगम बनाया जाएगा।

डीयू में नामांकन होगा

इस समझौते के तहत विभागों और संबद्ध कॉलेजों के संकाय सदस्यों की पहचान और नामांकन डीयू द्वारा किया जाएगा और चयनित संकाय सदस्यों को ईआईसीटीए कंसोर्टियम द्वारा प्रस्तावित प्रति वर्ष कम से कम दो ऑनलाइन पाठ्यक्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा छात्र प्रशिक्षण के तहत विभागों और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को ईआईसीटीए कंसोर्टियम द्वारा प्रदान किए जाने वाले सालाना कम से कम दो ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि

इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक, एमईआईटीवाई; श्रीनिवास, सीईओ, आईएफएसीईटी; अनूप लाठर, चेयर पर्सन कल्चर काउंसिल; प्रोफेसर के. रत्नाबली, डीन अकादमिक; प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, प्रमुख, कंप्यूटर विज्ञान विभाग आदि सहित डॉ. ओम पाल, एसोसिएट प्रोफेसर, कंप्यूटर विज्ञान विभाग; सुनीता मीना, वैज्ञानिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय; अरुण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय; डॉ. देवेंद्र सिंह, संयुक्त डीन अकादमिक; डॉ. उमा चौधरी, संयुक्त डीन अकादमिक और राजेंद्र थपलियाल, आईआईटी कानपुर विशिष्ट रूप से उपस्थिति रहे।

डीयू अधिकारियों और पुलिस ने साझा किए डूसू चुनाव 2025 के अनुभव

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) -2025-26 संपन्न होने पर डूसू चुनाव समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कुलपति प्रो. योगेश सिंह के अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने डूसू चुनाव के सफल आयोजन के लिए डूसू चुनाव समिति और दिल्ली पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि दोनों ओर से सकारात्मक सहयोग से चुनाव का सफल आयोजन हो पाया। कुलपति ने कहा कि हमने पिछले डूसू चुनाव के दौरान हुए अनुभवों से बहुत कुछ सीखा, इस बार के चुनाव के अनुभव आने वाले चुनाव के सफल आयोजन में काम आएंगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से उनके अनुभव और सुझाव भी आमंत्रित किए।

पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया। बैठक के दौरान डूसू के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने चुनाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार पिछले वर्ष के मुक़ाबले 4% अधिक मतदान हुआ है। मिरांडा हाउस में तो 60% से अधिक मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार नोटा को मिले वोटों में भी इजाफा हुआ है। डूसू चुनाव के प्रजाइडिंग ऑफिसर प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि इस बार ग्रीन एंड क्लीन इलैक्शन मुहिम काफी हद तक सफल हुई है।

Also read DUSU Election Result 2025: डूसू चुनाव में एबीवीपी के आर्यनमान बने अध्यक्ष, एनएसयूआई के राहुल झांसला उपाध्यक्ष

पुलिस अधिकारियों ने साझा किए अनुभव

दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ वेस्ट भीषम सिंह ने कहा कि वह, पहले छात्र जीवन में और अब अधिकारी के तौर पर, पिछले 30 वर्षों डूसू चुनाव को देखते आ रहे हैं। इस बार का चुनाव दिल्ली विश्वविद्यालय एवं दिल्ली पुलिस के बीच काफी अच्छे तालमेल से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। डीसीपी नॉर्थ, राजा बानथिया ने इनोवेटिव और क्रिएटिव रास्ते निकालने से चुनाव का आयोजन अच्छे से हो पाया। इसके साथ ही वाल ऑफ डेमोक्रेसी की संख्या बढ़ाने से डिफ़ेसमेंट रोकने में सहायता मिली। सभी पुलिस अधिकारियों ने अपने अनुभवों एक आधार पर कई सुझाव भी डीयू अधिकारियों के सामने रखे।

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि इन सुझावों को आगामी चुनाव में अमल में लाया जाएगा ताकि अगले चुनाव का आयोजन और भी सफलता से हो सके। इस अवसर पर डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी, दक्षिणी परिसर की निदेशक प्रो. रजनी अब्बी, रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता, कल्चर काउंसिल के चेयर पर्सन अनूप लाठर और प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार सहित डूसू चुनाव से जुड़े डीयू के अधिकारी और चुनाव प्रक्रिया में सहयोग देने वाले दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications