Delhi Class 11 Admission 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 11वीं के लिए प्रवेश पंजीकरण शुरू

Saurabh Pandey | May 27, 2025 | 05:19 PM IST | 1 min read

दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 11 में प्रवेश 2025 के लिए निर्धारित आयु सीमा के अनुसार, छात्र की आयु 15 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन 31 मार्च, 2025 तक 17 वर्ष से कम होनी चाहिए।

गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र सरकारी स्कूल प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र सरकारी स्कूल प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय (DoE), दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 27 मई से शुरू कर दी है। जो छात्र दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2025 तक चलेगी।

दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 11 में प्रवेश 2025 के लिए निर्धारित आयु सीमा के अनुसार, छात्र की आयु 15 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन 31 मार्च, 2025 तक 17 वर्ष से कम होनी चाहिए।

दिल्ली के सरकारी स्कूल से कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए लोग प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे, हालांकि, उन्हें स्थानांतरण के लिए आवेदन करने की अनुमति होगी।

गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्र सरकारी स्कूल प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। पहला आवंटन परिणाम 19 जून को घोषित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के कुल तीन दौर होंगे। दिल्ली कक्षा 11 पंजीकरण विंडो 9 जून शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी

Delhi class 11 admission 2025: जरूरी दस्तावेज

  • कक्षा 10 की मार्कशीट
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी)
  • दिल्ली में निवास का प्रमाण
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Delhi Class 11 Admission 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले DoE दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं।
  • अब सरकारी स्कूल एडमिशन वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
  • कक्षा 11 के लिए ‘नॉन-प्लान एडमिशन’ विकल्प चुनें।
  • अब सही विवरण के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन जमा करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications