निजी स्कूलों को अपनी 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित रखना अनिवार्य है।
Press Trust of India | December 20, 2024 | 10:34 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के करीब 1,741 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार (20 दिसंबर, 2024) को पूरी हो गई। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने 12 नवंबर को एक परिपत्र में घोषणा की थी कि पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।
पहली सामान्य दाखिला सूची 17 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी। गीता रतन ग्लोबल स्कूल के अध्यक्ष आर. एन. जिंदल ने कहा कि स्कूल को नर्सरी में प्रवेश के लिए लगभग 1,000 पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को 1 जनवरी, 2025 तक सभी चयनित आवेदकों का विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया है।
द्वारका स्थित वेंकटेश्वर स्कूल की प्रधानाचार्य मनीषा शर्मा ने कहा, “हमें इस वर्ष नर्सरी के लिए लगभग 3,600 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक हैं।” निजी स्कूलों को अपनी 25 प्रतिशत सीटें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित रखना अनिवार्य है।
परिपत्र के अनुसार इन श्रेणियों के लिए अलग-अलग प्रवेश सूचियां जारी की जाएंगी। शिक्षा निदेशालय ने दाखिले के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा भी निर्धारित कर दी है। नर्सरी के लिए बच्चों की आयु 31 मार्च 2025 तक कम से कम तीन वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष तथा कक्षा एक के लिए पांच वर्ष होनी चाहिए।
नर्सरी के लिए अधिकतम आयु सीमा चार वर्ष से कम, केजी के लिए पांच वर्ष से कम तथा कक्षा एक के लिए छह वर्ष से कम है। चयनित छात्रों की दूसरी सूची आवंटित अंकों के साथ तीन फरवरी, 2025 को जारी की जाएगी। दाखिला प्रक्रिया 14 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी।