DDU Entrance Exam 2024: डीडीयू पीजी प्रवेश के लिए पंजीकरण dduguadmission.in पर शुरू, 26 मई लास्ट डेट

Saurabh Pandey | May 3, 2024 | 02:49 PM IST | 1 min read

डीडीयू पीजी एडमिट कार्ड 2024 10 जून को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके डीडीयू 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश के लिए ऑनालइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश के लिए ऑनालइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। डीडीयू पीजी 2024 कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dduguadmission.in/pg पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 22 मई तक है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र 26 मई तक जमा किए जा सकते हैं।

डीडीयू पीजी प्रवेश परीक्षा 2024 जून के तीसरे सप्ताह में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा केवल डीडीयू परिसर में आयोजित की जाएगी। डीडीयू एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का विवरण जैसे पूरा पता, परीक्षा केंद्र कोड आदि का लिखा होगा। किसी भी असुविधा से बचने के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले डीडीयू परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।

विश्वविद्यालय अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डीडीयू पीजी एडमिट कार्ड 2024 10 जून को जारी करेगा। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके डीडीयू 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रवेश 2024 डीडीयू प्रवेश परीक्षा पर आधारित होगा।

DDU Entrance Exam 2024-25 आवेदन शुल्क

दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी, एसटी को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

Also read ATMA May 2024: एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन मई सत्र के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 मई तक बढ़ी

DDU Entrance Exam 2024 : एडमिट कार्ड डिटेल

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्म की तारीख
  • वर्ग
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • परीक्षाओं का समय
  • केंद्र कोड
  • महत्वपूर्ण निर्देश

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications