DASA, CSAB Counselling 2025: डीएएसए, सीएसएबी स्पेशल राउंड के लिए पंजीकरण, चॉइस फिलिंग शुरू, जानें प्रक्रिया

Santosh Kumar | July 30, 2025 | 04:03 PM IST | 2 mins read

स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए पात्र छात्र अपने जेईई (मेन/एडवांस्ड/जोसा 2025) क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे।

उम्मीदवार डीएएसए, सीएसएबी स्पेशल राउंड के लिए पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)
उम्मीदवार डीएएसए, सीएसएबी स्पेशल राउंड के लिए पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल)

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) राउरकेला ने डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट्स अब्रॉड (डीएएसए) और सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) स्पेशल राउंड काउंसलिंग 2025 के लिए पंजीकरण और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया csab.nic.in पर शुरू कर दी है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी, एसपीए और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जा रही है।

स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए पात्र छात्र अपने जेईई (मेन/एडवांस्ड/जोसा 2025) क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकेंगे। शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त शाम 5 बजे तक है।

डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट्स अब्रॉड (डीएएसए) दस्तावेज सत्यापन के दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने की अंतिम तिथि 6 अगस्त, 2025 है। साथ ही, सीट विकल्प लॉक करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त रात 8 बजे तक है।

DASA, CSAB Counselling 2025: सीट अलॉटमेंट डेट

डीएएसए और सीएसएबी स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम राउंड 1 के लिए 9 अगस्त को शाम 5 बजे, राउंड 2 के लिए 14 अगस्त को शाम 5 बजे और राउंड 3 के लिए 19 अगस्त को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे।

जिन उम्मीदवारों ने अपनी सीटें पक्की कर ली होगी, उन्हें 20 से 23 अगस्त के बीच अपने आवंटित संस्थान में उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार डीएएसए, सीएसएबी स्पेशल राउंड के लिए पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Also readJAM 2026: आईआईटी बॉम्बे ने जैम वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in लॉन्च की, 5 सितंबर से शुरू होगा आवेदन

DASA, CSAB Counselling 2025: स्पेशल राउंड शुल्क

सीएसएबी स्पेशल राउंड के लिए उम्मीदवारों को सामान्य, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के लिए 40,000 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 19,000 रुपये का स्पेशल राउंड नामांकन शुल्क (एसआरईएफ) देना होगा।

डीएएसए 2025 के तहत, विदेशी नागरिक, एनआरआई, ओसीआईआई और पीआईओ उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 रैंक के आधार पर मेरिट सिस्टम के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। डीएएसए के लिए पंजीकरण शुल्क 300 अमेरिकी डॉलर है।

साथ ही, पहले सेमेस्टर की ट्यूशन फीस भी। सीएसएबी स्पेशल राउंड उन भारतीय नागरिकों के लिए है जिन्हें जोसा काउंसलिंग में सीट नहीं मिली, जिन्होंने नाम वापस ले लिया, या अपग्रेड करना चाहते हैं। ऐसे छात्रों को एक बार पंजीकरण कराना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications