इससे पहले एनटीए ने 1 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2025 फाइनल आंसर की आधिकारिक सीयूईटी वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दी है।
Saurabh Pandey | July 2, 2025 | 07:54 PM IST
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, स्नातक (सीयूईटी यूजी) 2025 रिजल्ट डेट घोषित कर दिया है। एनटीए 4 जुलाई को सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी करेगा।
इससे पहले एनटीए ने 1 जुलाई को सीयूईटी यूजी 2025 फाइनल आंसर की आधिकारिक सीयूईटी वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जारी कर दी है। एनटीए राज्य/केंद्र या निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कोई कट-ऑफ जारी नहीं करेगा। भाग लेने वाले कॉलेज अपनी कट-ऑफ सूची अलग से जारी करेंगे।
सीयूईटी यूजी परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए पांच अंक मिलते हैं। गलत विकल्पों को चिह्नित करने पर एक अंक (-1) काटा जाएगा। अनुत्तरित प्रश्न या समीक्षा के लिए चिह्नित प्रश्नों को कोई अंक (0) नहीं मिलेगा।