CSEET January 2025 Result: सीएसईईटी जनवरी रिजल्ट कल होगा जारी, icsi.edu से कर सकेंगे डाउनलोड

नई दिल्ली : कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) 2025 का रिजल्ट कल यानी 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सीएसईईटी 2025 रिजल्ट-कम-अंक विवरण की फिजिकल नहीं प्रति जारी की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)
अभ्यर्थियों को सीएसईईटी 2025 रिजल्ट-कम-अंक विवरण की फिजिकल नहीं प्रति जारी की जाएगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 19, 2025 | 04:36 PM IST

नई दिल्ली : कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) 2025 का रिजल्ट कल यानी 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। सीएसईईटी रिजल्ट व्यक्तिगत उम्मीदवार के अंकों के साथ-साथ विषय-वार विवरण भी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएसईईटी जनवरी 2025 सत्र रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को सीएसईईटी लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे- सीएसईईटी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करना होगा।

सीएसईईटी का ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट जनवरी 2025 सत्र के तुरंत बाद उम्मीदवारों द्वारा उनके संदर्भ, उपयोग और रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड करने के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icsi.edu पर अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सीएसईईटी 2025 रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की फिजिकल नहीं प्रति जारी की जाएगी।

CSEET January 2025 Session Result: पासिंग क्राइटेरिया

सीएसईईटी 2025 परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि कुल 50% अंक आवश्यक हैं। सीएसईईटी जनवरी 2025 परीक्षा की अवधि दो घंटे तक थी। इस दौरान उम्मीदवारों को 140 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) हल करने थे।

CSEET January 2025: स्कोरकार्ड डिटेल

  • एडमिशन नंबर
  • रिजल्ट डेट
  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • विषय/पेपर कोड
  • प्राप्त अंक/अधिकतम अंक
  • रिजल्ट
  • स्कोरकार्ड की वैधता

Also read Delhi University: डीयू पीएचडी दाखिले के दूसरे चरण में नेट+जेआरएफ को प्राथमिकता, 20 से 25 फीसदी बढ़ेंगी सीटें

CSEET January 2025: स्कोरकार्ड वैधता

सीएसईईटी जनवरी 2025 का स्कोरकार्ड घोषणा की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध होगा। उम्मीदवारों को वैधता अवधि के भीतर सीएस पाठ्यक्रम के अगले लेवल के लिए पंजीकरण करना होगा, अन्यथा उम्मीदवारों को सीएसईईटी के लिए फिर से उपस्थित होना होगा।

आईसीएसआई ने सीएसईईटी जनवरी 2025 परीक्षा 11 जनवरी और 13 जनवरी 2025 को आयोजित की थी। परीक्षा रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications