Saurabh Pandey | April 5, 2024 | 07:28 PM IST | 2 mins read
NATA 2024 एडमिट कार्ड उम्मीदवारों द्वारा चयनित परीक्षा स्लॉट से 2-3 दिन पहले ऑनलाइन उपलब्ध है। प्रवेश परीक्षा के लिए जाते समय उम्मीदवारों को अपना NATA एडमिट कार्ड 2024 और पहचान प्रमाण पत्र साथ रखना होगा।

नई दिल्ली : काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) की तरफ से बीआर्क कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2024 (एनएटीए ) कल यानी 6 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों अपना एडमिट कार्ड और फोटो आईडी युक्त पहचान पत्र साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर ऑनलाइन परीक्षा दो सत्रों में होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। NATA 2024 प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा। ड्राइंग एवं कंपोजीशन टेस्ट (भाग ए) में 80 अंकों के तीन प्रश्न होंगे। 25-25 अंकों के दो प्रश्न रचना और रंग, और स्केचिंग और रचना (काले और सफेद) पर आधारित होंगे। 30 अंकों के एक प्रश्न में 3डी कंपोजिशन का टेस्ट होगा।
भाग बी में प्रत्येक दो अंक के 30 प्रश्न और प्रत्येक चार अंक के 15 प्रश्न होंगे। यह सेक्शन दृश्य तर्क (visual reasoning), तार्किक व्युत्पत्ति (logical derivation),वास्तुकला (Architecture),डिजाइन सामान्य जागरूकता (Design General Awareness), भाषा व्याख्या (Language Interpretation),डिजाइन संवेदनशीलता और सोच (Design Sensitivity and Thinking) और संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude) जैसी क्षमताओं का टेस्ट करेगा।
Also read VITEEE Slot Booking 2024: वीआईटीईईई स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया शुरू, 19 से 30 अप्रैल तक होगी परीक्षा
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) कल यानी 6 अप्रैल, 2024 को NATA 2024 परीक्षा शुरू करेगा। NATA 2024 जुलाई 2024 तक अस्थायी रूप से प्रत्येक सप्ताह के अंत में प्रति दिन दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। फाइनल NATA 2024 परीक्षा की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है। हालांकि, प्रत्येक उम्मीदवार अधिकतम तीन NATA 2024 परीक्षा सत्रों में शामिल हो सकता है। CoA NATA 2024 को कंप्यूटर आधारित और ऑफलाइन टेस्ट के रूप में आयोजित करेगा।