Santosh Kumar | September 29, 2025 | 04:27 PM IST | 2 mins read
सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 कक्षा 6, 7 और 8 के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में 13 सितंबर को आयोजित किया गया।
नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 रिजल्ट आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए हैं। जो छात्र कक्षा 6, 7 और 8 के लिए इस प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे डीओई की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।
सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम देखने के लिए, आपको अपने आवेदक का पंजीकरण आईडी और रोल नंबर दर्ज करना होगा। 75 सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए दिल्ली सरकार की इस पहल में हज़ारों छात्रों ने भाग लिया।
सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 कक्षा 6, 7 और 8 के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में 13 सितंबर को आयोजित किया गया। सीएम श्री स्कूल लिखित परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज जमा करके और संबंधित स्कूल में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सीएम श्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में कुल 100 अंकों के लिए 5 खंडों में कुल 100 प्रश्न शामिल थे।
छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं-
सीएम श्री स्कूल, दिल्ली सरकार की एक नई पहल है, जिसके लिए 2025-26 के राज्य बजट में कुल ₹100 करोड़ का आवंटन किया गया है। इसमें आधी सीटें सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी।