CG Police Constable Admit Card 2024: सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड आज; पीएमटी-पीएफटी परीक्षा 16 नवंबर को

उम्मीदवारों को सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में 5,967 कांस्टेबल पदों को भरना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में 5,967 कांस्टेबल पदों को भरना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | November 4, 2024 | 11:22 AM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक माप परीक्षा (पीएमटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के एडमिट कार्ड आज यानी 4 नवंबर को जारी करेगी। सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी होने पर अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीएमटी-पीएफटी परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में 5,967 कांस्टेबल पदों को भरना है।

CG Police Admit Card 2024: इन शहरों में होगी परीक्षा

सीजी पुलिस शारीरिक परीक्षा 16 नवंबर को रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र उम्मीदवारों को उनके पीईटी, पीएमटी और डीवी के लिए तिथि, समय और स्थान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं ताकि आपका वेरिफिकेशन हो सके। फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

Also readUP Police Constable Result 2024 Live: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट किसी भी समय होगा जारी, वेबसाइट डायरेक्ट लिंक

CG Police Constable Admit Card 2024: रिक्तियों का विवरण

चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार 19,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। जो उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करेंगे, उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। सीजी कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए रिक्तियों का विवरण निम्नलिखित है-

वर्गपद संख्या

जनरल

2,291

ओबीसी

765

एससी

562

एसटी

2,349

कुल

5,967

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications