CG PET Counselling 2024: सीजी पीईटी काउंसलिंग चरण-1 पंजीकरण cgdteraipur.cgstate.gov.in पर करें; आखिरी तिथि आज

Abhay Pratap Singh | August 12, 2024 | 07:27 AM IST | 2 mins read

सीजी पीईटी काउंसलिंग 2024 चरण 1 सीट आवंटन परिणाम 14 अगस्त को शाम 5 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

सीजी पीईटी काउंसलिंग फेज 1 रजिस्ट्रेशन विंडो आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सीजी पीईटी काउंसलिंग फेज 1 रजिस्ट्रेशन विंडो आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DAE) छत्तीसगढ़ द्वारा आज (12 अगस्त) शाम 5 बजे छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (CG PET) काउंसलिंग 2024 चरण 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cgdteraipur.cgstate.gov.in पर जाकर सीजी पीईटी 2024 चरण 1 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

डीटीई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, सीजी पीईटी काउंसलिंग आवंटन परिणाम 14 अगस्त को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट 2024 काउंसलिंग राज्य तकनीकी संस्थानों में विभिन्न यूजी (UG) और पीजी (PG) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

अनारक्षित श्रेणी (यूआर) के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 डिप्लोमा में कुल अंकों में से न्यूमतम 45% अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को कॉलेज में प्रवेश के लिए 5% की छूट के साथ कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

Also readEducation Budget 2024: कोचिंग फीस पर 18% जीएसटी में कोई राहत नहीं; नीट अभ्यर्थियों ने बजट को बताया ‘निराशाजनक’

सीजी पीईटी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, सीट आवंटन और कॉलेजों में रिपोर्टिंग जैसे विभिन्न चरणों को शामिल किया गया है। आवेदकों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करने के लिए विभिन्न चरणों जैसे व्यक्तिगत विवरण भरना, आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना और शुल्क का भुगतान करना शामिल है।

छत्तीसगढ़ पीईटी 2024 काउंसलिंग तीन चरणों में आयोजित होगी, जिसमें चरण-1, चरण-2 और संस्थान-स्तर को शामिल किया गया है। सीजी पीईटी 2024 काउंसलिंग पंजीकरण से जुड़ी अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को डीएई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

CG PET 2024 Counselling Schedule: कैसे आवेदन करें?

अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से सीजी पीईटी 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट cgdteraipur.cgstate.gov.in/en/directorate पर जाएं।
  • होमपेज पर, ऑनलाइन काउंसलिंग लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • अपना विषय चुने और ‘लागू करने के लिए क्लिक करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications