CBI Apprentice Recruitment 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती का आज आखिरी दिन, जल्दी करें अप्लाई

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ग्रामीण, अर्ध-शहरी, शहरी और मेट्रो शाखाओं के लिए 15,000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिया जाएगा। अप्रेंटिस पदों के लिए नियुक्ति की अवधि 12 महीने (1 वर्ष) है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | June 17, 2024 | 12:35 PM IST

नई दिल्ली : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिंस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज यानी 17 जून आखिरी तारीख है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पात्र उम्मीदवार नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अप्रेंटिस के 3000 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च तक थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने की तरफ से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है, जो आज यानी 17 जून को समाप्त हो रही है।

Background wave

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है और शुल्क का भुगतान भी कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

CBI Apprentice Recruitment 2024: आयुसीमा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 तक 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Central Bank of India Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन करना होगा।

Central Bank of India Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2024 उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

Also read IAF Agniveer Recruitment 2024: आईएएफ अग्निवीर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 8 जुलाई से पंजीकरण शुरू

Central Bank of India Recruitment 2024: लिखित परीक्षा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और फिर इंटरव्यू लिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications