CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड एग्जाम डेटशीट जल्द होगी जारी, परीक्षा 15 फरवरी से शुरू

Abhay Pratap Singh | September 30, 2024 | 12:24 PM IST | 2 mins read

सीबीएसई बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 के लिए एक अलग से शेड्यूल जारी किया जाएगा।

सीबीएसई 2025 बोर्ड एग्जाम डेटशीट लिंक cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई 2025 बोर्ड एग्जाम डेटशीट लिंक cbse.gov.in पर उपलब्ध होगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से दिसंबर महीने में कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड एग्जाम डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं अगले साल यानी 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और अप्रैल महीने में समाप्त होने की उम्मीद है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई बोर्ड 2025 एग्जाम डेटशीट जारी करने की तिथि और समय की आधिकारिकतौर पर घोषणा नहीं की है।

प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए सीबीएसई एक अलग परीक्षा शेड्यूल जारी करेगा। कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम स्कूल शिक्षकों की देखरेख में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, कक्षा 12 के प्रैक्टिकल परीक्षा छात्रों के स्कूलों में ही बाहरी परीक्षकों द्वारा आयोजित किया जाएगा। पिछले सीबीएसई सीबीएसई ने 12 दिसंबर, 2023 को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था।

Also readCBSE Board Exams 2025: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

सीबीएसई ने आगामी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित स्कूलों के लिए क्लोज-सर्किट टेलीविजन (CCTV) नीति की घोषणा की है। 2025 में भारत और 26 देशों में इन परीक्षाओं में लगभग 44 लाख छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है, बोर्ड लगभग 8,000 स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित करेगा।

सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को 2024-25 की परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) सही और समय पर जमा करने में मदद करने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) का एक सेट जारी किया है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार सीबीएसई की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, “सीबीएसई एलओसी डेटा सबमिशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी संबद्ध स्कूल सटीक और समय पर डेटा जमा करें। इस संबंध में दिनांक 04/09/2024 और 12/09/2024 के परिपत्र जारी किए गए हैं।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications