BSSC Office Attendant Recruitment 2025: बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क जानें

Saurabh Pandey | August 26, 2025 | 03:38 PM IST | 2 mins read

बीएसएससी अटेंडेंट भर्ती 2025 लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को फाइनल चयन से पहले दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

बीएसएससी अटेंडेंट भर्ती के चयन के लिए लिखित परीक्षा में तीन प्रश्नपत्र होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
बीएसएससी अटेंडेंट भर्ती के चयन के लिए लिखित परीक्षा में तीन प्रश्नपत्र होंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने ऑफिस अटेंडेंट के 3,727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2025 है।

बीएसएससी अटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष (सभी श्रेणियों के लिए) है। जबकि अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष, (पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला) के लिए 40 वर्ष और (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष और महिला) के लिए 42 वर्ष है। दिव्यांगजन (बेंचमार्क दिव्यांगजन) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, श्रेणीवार अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

BSSC Office Attendant Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

बिहार एसएससी अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं या मैट्रिकुलेशन या कोई मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

BSSC Office Attendant Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया जानें

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं।
  • होम पेज पर, बीएसएससी अटेंडेंट/अटेंडेंट (विशेष) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और सबमिट करें।
  • अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • बिहार एसएससी अटेंडेंट भर्ती 2025 आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।

BSSC Office Attendant Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

बिहार एसएससी अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हाल ही में बिहार सरकार ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

Also read SSC Phase 13 Selection Post Admit Card 2025: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 एडमिट कार्ड जारी, 29 अगस्त को एग्जाम

BSSC Office Attendant 2025: परीक्षा पैटर्न

बिहार एसएससी अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। साथ ही, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे होगी। बीएसएससी अटेंडेंट भर्ती के चयन के लिए लिखित परीक्षा में तीन प्रश्नपत्र होंगे जिनमें निम्नलिखित शामिल होंगे-

  • सामान्य गणित
  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य हिंदी

BSSC Office Attendant Recruitment 2025: क्वालीफाइंग मार्क्स

कैटेगरी
न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स (%)
अनारक्षित वर्ग
40 प्रतिशत
पिछड़ा वर्ग
36.5 प्रतिशत
अति पिछड़ा वर्ग
34 प्रतिशत
अनुसूचित जाति / जनजाति
32 प्रतिशत
महिला वर्ग
32 प्रतिशत
दिव्यांग (सभी वर्ग)
32 प्रतिशत

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications