Bihar Madarsa Board Exam 2025: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फौकानिया और मौलवी परीक्षा कार्यक्रम किया जारी

बीएसएमईबी फौकानिया और मौलवी परीक्षाएं 22 से 28 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इसका परिणाम मार्च 2025 में जारी किया जाएगा।

बिहार मदरसा फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार मदरसा फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | November 8, 2024 | 12:55 PM IST

नई दिल्ली: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (BSMEB) ने बीएसएमईबी फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा 2025 के लिए टाइम टेबल की घोषणा कर दी है। बिहार मदरसा बोर्ड 2025 की परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsmebpatna.com पर जाकर बीएसएमईबी फौकानिया और मौलवी परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड द्वारा फौकानिया और मौलवी वर्ग की परीक्षाएं 22 जनवरी से 28 जनवरी, 2025 तक आयोजित की जाएंगी। बीएसएमईबी 2025 बोर्ड परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 8:45 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी।

नोटिस में कहा गया कि, “वर्ग फौकानिया में केवल विज्ञान विषय में 20 अंकों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम 2 फरवरी, 2025 को अपने-अपने मदरसों में ही आयोजित किए जाएंगे। वर्ग फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्नपत्र पढ़ने और उसे समझने के लिए दिया जाएगा।”

बीएसएमईबी ने आगे कहा कि, “वर्ग मौलवी की प्रैक्टिकल परीक्षा में मौलवी आर्ट्स में गृह विज्ञान (केवल छात्राओं के लिए) 30 अंक, मौलवी साइंस में प्रैक्टिकल भौतिकी शास्त्र 30 अंक, रसायन शास्त्र 30 अंक और जीव विज्ञान के प्रैक्टिकल 30 अंक के 4 फरवरी, 2025 को आयोजित किए जाएंगे।”

Also readMadarsa News: शीर्ष अदालत ने यूपी मदरसा कानून की वैधता बरकरार रखी; कहा - यह धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध नहीं

Bihar Madarsa Board Result 2025: एग्जाम शेड्यूल

छात्र नीचे दी गई सारणी में वर्ष 2025 के लिए बिहार मदरसा बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं:

फौकानिया
मौलवी आर्ट्समौलवी साइंसमौलवी कॉमर्समौलवी इस्लामियात
दिनांकदिनप्रथम पालीद्वितीय पालीप्रथम पालीद्वितीय पाली प्रथम पाली
द्वितीय पाली
प्रथम पालीद्वितीय पालीप्रथम पाली
द्वितीय पाली
22/01/2025बुधवारदिनीयात प्रथमदिनीयात द्वितीयदिनीयात प्रथम
दिनीयात द्वितीय

दिनीयात प्रथम

दिनीयात द्वितीय

दिनीयात प्रथम

दिनीयात द्वितीय

दिनीयात प्रथम

दिनीयात द्वितीय
23/01/2025गुरुवारऊर्दूअरबीअरबीऊर्दूअरबीऊर्दूअरबीऊर्दूअरबीऊर्दू
25/01/2025
शनिवारफारसीहिंदीअंग्रेजी/हिंदी/फारसीइतिहास (ऐच्छिक)अंग्रेजी/हिंदी/फारसीभौतिक विज्ञानअंग्रेजी/हिंदी/फारसी
अकाउंटेंसीअंग्रेजी/हिंदी/फारसी
दिनीयात तृतीय
27/01/2025
सोमवारअंग्रेजीगणितअर्थशास्त्र (ऐच्छिक)गृह विज्ञान (ऐच्छिक)रसायन विज्ञानजीव विज्ञान/गणितबिजनेस स्टडीअर्थशास्त्र/एंटरप्रेन्योरशिपइस्लामी सियासियात व एकता सादियाइस्लामिक इतिहास
28/01/2025
मंगलवारसामाजिक विज्ञानविज्ञानराजनीतिशास्त्र
(ऐस्छिक)
भूगोल (ऐच्छिक)






Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications