हरियणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) भिवानी ने सेकेंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 की तिथियां जारी कर दी हैं।
Saurabh Pandey | November 29, 2024 | 05:40 PM IST
नई दिल्ली : हरियणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) भिवानी ने सेकेंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 की तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं।
बीएसईएच की तरफ से जारी परीक्षा तिथियों के मुताबिक हरियाणा सेकेंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) परीक्षा 27 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 26 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक आयोजित होगी।
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने एचबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10, 12 पंजीकरण तिथि बिना विलंब शुल्क के 3 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार हरियाणा बीएसईएच 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण विंडो 4 दिसंबर को खुलेगी और 9 दिसंबर, 2024 को बंद होगी। 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण विंडो 10 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक खुलेगी।