Saurabh Pandey | December 3, 2025 | 09:47 AM IST | 2 mins read
बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 में परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय 'कूल ऑफ टाइम' के तौर पर प्रश्नों को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) परीक्षा 2026 के लिए मॉडल पेपर सेट बीएसईबी के आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। सभी पात्र छात्र बिहार बोर्ड वार्षिक 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन पीडीएफ में मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट यानी biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस मॉडल प्रश्न पत्र से परीक्षार्थियों को संबंधित विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या, परीक्षा अवधि, मार्किंग आदि की जानकारी मिलेगी। बोर्ड ने दोनों ही कक्षाओं के सभी विषयों का मॉडल पेपर जारी किया है।
इस बार भी प्रश्नों की संख्या दोगुनी रखी गई है, लेकिन परीक्षार्थियों को केवल आधे प्रश्नों के उत्तर ही देने होंगे। सभी खंडों (वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय) में प्रश्नों के विकल्प दोगुने रहेंगे। मॉडल पेपर से विद्यार्थियों को प्रश्नों के पैटर्न, समयावधि और मार्किंग स्कीम को समझने में मदद मिलेगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए समय सारणी जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा 17 फरवरी, 2026 से और कक्षा 12 की परीक्षा 2 फरवरी, 2026 से शुरू होगी।
बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2026 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है।