Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा संपन्न, 15 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम मार्च 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए पटना जिले के 73 परीक्षा केंद्रों पर 71,669 उम्मीदवार बैठे थे। (आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए पटना जिले के 73 परीक्षा केंद्रों पर 71,669 उम्मीदवार बैठे थे। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | February 25, 2025 | 10:57 PM IST

नई दिल्ली : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की परीक्षा आज यानी 25 फरवरी, 2025 को व्यावसायिक विषयों, योग और शारीरिक प्रबंधन, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, खुदरा और व्यापार, हेल्थकेयर और वेलनेस, इलेक्ट्रिकल, आईटी/आईटीईएस के पेपर के साथ संपन्न हुई।

इस वर्ष 15 लाख से अधिक छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा दी। बोर्ड ने अनुचित साधनों का उपयोग करने के लिए 51 छात्रों को निष्कासित भी किया। परीक्षा के छठे दिन सामान्य अंग्रेजी के पेपर के दौरान तीन छात्रों को निष्कासित कर दिया गया, जबकि 10 मामले इंपर्सोनेट के भी पकड़े गए।

Bihar Board Matric Annual Examination 2025: मैट्रिक परीक्षा के आंकड़े

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के आखिरी दिन पहली पाली में 1,424 उम्मीदवारों के लिए व्यावसायिक वैकल्पिक विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। राज्य भर के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए कुल 15,85,868 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। इसमें कुल मिलाकर, 8,18,122 लड़कियों और 7,67,746 लड़कों ने परीक्षा दी।

Bihar Board Matric Exam 2025: पटना जिले के 73 सेंटर्स पर परीक्षा

बोर्ड ने बताया कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए पटना जिले के 73 परीक्षा केंद्रों पर 71,669 उम्मीदवार बैठे थे। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 के सफल संचालन एवं सतत निगरानी के लिए संपूर्ण परीक्षा अवधि के दौरान नियंत्रण कक्ष एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।

Also read Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट डेट जारी, टॉपर्स को एजुकेशनल टूर का मौका

इससे पहले बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा 2025 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी। मैट्रिक परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए आंतरिक मूल्यांकन या व्यावहारिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी।

Bihar Board Exam 2025: टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार

हर वर्ष बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 1 लाख रुपये, 75,000 रुपये और 50,000 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा छात्रों को लैपटॉप भी दिए जाते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications