BSEB Model Paper 2025: बीएसईबी ने सभी विषयों के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 मॉडल पेपर किए जारी; डायरेक्ट लिंक

Abhay Pratap Singh | December 6, 2024 | 07:14 PM IST | 2 mins read

बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 12 मॉडल पेपर 2024-25 आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए जारी कर दिए हैं।

बीएसईबी 2025 एग्जाम डेटशीट तैयार कर ली गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईबी 2025 एग्जाम डेटशीट तैयार कर ली गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज यानी 6 दिसंबर को बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट कक्षाओं के मॉडल पेपर जारी कर दिए हैं। छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से बिहार बोर्ड कक्षा 10, 12 मॉडल पेपर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 12 मॉडल पेपर 2024-25 आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए जारी कर दिए हैं। कक्षा 10, 12 दोनों के मॉडल पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विषयवार बिहार बोर्ड मॉडल पेपर पीडीएफ 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि, “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 और वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 की सैद्धान्तिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के पैटर्न से अवगत कराने के लिए थ्योरी सब्जेक्ट के विषयवार मॉडल पेपर समिति की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।”

Also readBihar Board Exam Date 2025 Live: बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट जल्द, जानें एग्जाम टाइमिंग, गाइडलाइंस

BSEB ने अभी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए बिहार बोर्ड डेट शीट 2025 जारी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसईबी बिहार बोर्ड 2025 डेटशीट तैयार की जा चुकी है। किसी भी समय बोर्ड द्वारा बिहार बोर्ड 2025 समय सारणी जारी की जा सकती है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल और फेसबुक पेज पर भी डेट शीट साझा करेगा। बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 पास करने के लिए छात्रों को अपने संबंधित विषयों में न्यूनतम 30% अंक या 100 में से 33 अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को कम से कम 30% का कुल योग प्राप्त करना होगा।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 15 मिनट की होगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications