Santosh Kumar | September 27, 2025 | 06:29 PM IST | 1 min read
305 पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम 30 जून को घोषित किए गए और उम्मीदवार अब अपनी रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने एएसआई स्टेनो भर्ती 2025 की मार्कशीट जारी कर दी है। 305 पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम 30 जून को घोषित किए गए और उम्मीदवार अब अपनी रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएसएससी एएसआई स्टेनो मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं और इन्हें डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर है।
बीपीएसएससी एएसआई स्टेनो मार्कशीट में एएसआई स्टेनो पद के लिए लिखित परीक्षा, शॉर्टहैंड परीक्षा और अन्य चरणों के अंकों का विवरण दिया गया है। मार्कशीट में प्रत्येक विषय के अंक, कुल अंक और योग्यता की स्थिति स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध है।
बिहार पुलिस बीपीएसएससी एएसआई स्टेनो भर्ती के लिए आवेदन 17 दिसंबर, 2024 से 17 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किए गए। इस भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और मेरिट सूची तैयार करने सहित कई चरण शामिल हैं।
अभ्यर्थी नामांकन/मोबाइल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करके बीपीएस अकाउंटेंट स्टेनो मार्कसाइज डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार एएसआई स्टेनो पात्रता परीक्षा 15 से 17 अप्रैल तक दो पालियों में आयोजित की गई।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीपीएसएससी एएसआई स्टेनो मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं-