बीपीएससी टीआरई 3.0 आंसर की 2024 के विरुद्ध उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | July 31, 2024 | 03:07 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से जल्द ही बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 की उत्तर कुंजी जारी की जा सकती है। आधिकारिक घोषणा के बाद कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर बीपीएससी टीआरई 3.0 उत्तर कुंजी देख सकेंगे।
बीपीएससी टीआरई 3.0 प्रोविजनल आंसर की 2024 के विरुद्ध उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा। समय सीमा के भीतर अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग बिहार टीआरई 3.0 अंतिम उत्तर कुंजी और बीपीएससी टीआरई 3.0 रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा।
बिहार टीआरई चरण-3 परीक्षा राज्य भर में 19 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट का मिलान करके अपने संभावित अंकों की गणना भी कर सकते हैं।
Also readBihar BSSTET 2023 Result Out: बिहार स्पेशल टीईटी परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार राज्य में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों की कुल 86,391 रिक्तियां भरी जाएंगी। बीपीएससी टीआरई 3.0 एग्जाम 2024 बिहार राज्य के 27 जिलों में बनाए गए 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
बिहार टीचर रिक्रूटमेंट टेस्ट फेज-3 एग्जाम 19 जुलाई से 21 जुलाई तक एक शिफ्ट में आयोजित की गई थी, जबकि 22 जुलाई की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था। बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा 2024 से संबंधित अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके टीआरई चरण 3 प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे: