बीपीएससी शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक होगी।
Santosh Kumar | February 6, 2024 | 05:26 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की तारीखों की घोषणा कर दी है। बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 10 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है। इच्छुक और योग्य पंजीकरण विंडो खुलने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
BPSC TRE चरण-3 के लिए आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में रिक्त पदों की जानकारी नहीं दी है। इस भर्ती में कक्षा एक से 12वीं तक के टीचरों की भर्ती की जाएगी। तीसरे चरण के लिए 10 से 23 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा 7 मार्च से 17 मार्च तक होगी।
जल्द ही आयोग BPSC Teacher Recruitment 2024 का विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी करेगा। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में जो नियम थे, वही इसमें भी लागू रहेंगे।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का पूरक परिणाम अब जारी नहीं किया जाएगा। इस मामले पर शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किये जा चुके हैं। शिक्षक भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा अगस्त महीने में होगी।
बीपीएससी के मुताबिक टीआरई फेज 2 की तरह फेज 3 में भी एक ही परीक्षा होगी। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी। पार्ट वन में भाषा की परीक्षा होगी। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनेगी। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा। BPSC Teacher Recruitment 2024 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को पहली पाली के लिए सुबह साढ़े 8 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
Santosh Kumar