Santosh Kumar | January 22, 2026 | 08:36 AM IST | 1 min read
कैंडिडेट 27 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करके प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर का नाम देख सकते हैं।

नई दिल्ली: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) डिस्ट्रिक्ट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (डीएसओ)/असिस्टेंट डायरेक्टर (एडी) मेन्स और स्पेशल स्कूल टीचर परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। उम्मीदवार हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। डीएसओ/एडी मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड विज्ञापन संख्या 38/2025 के तहत जारी किया गया है, जबकि 7279 पदों के लिए स्पेशल टीचर परीक्षा का एडमिट कार्ड विज्ञापन संख्या 42/2025 के तहत उपलब्ध है।
बीपीएससी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, डीएसओ/एडी मेन्स परीक्षा दो दिनों तक, 29 और 30 जनवरी को होगी। जनरल स्टडीज पेपर I और II 29 जनवरी को होंगे, जबकि जनरल हिंदी और ऑप्शनल सब्जेक्ट के एग्जाम 30 जनवरी को होंगे।
एग्जाम दोनों दिन दो शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। बीपीएससी डीएसओ, एडी परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास की है।
यह भर्ती प्लानिंग और डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में कुल 47 पदों के लिए है। स्पेशल स्कूल टीचर्स के लिए लिखित परीक्षा 29 जनवरी को एक ही शिफ्ट में होगी। यह भर्ती शिक्षा विभाग के तहत स्पेशल स्कूलों में कुल 7279 पदों के लिए है।
डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में कैंडिडेट को अलॉट किया गया जिला होगा। कैंडिडेट 27 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करके प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर का नाम देख सकते हैं।
कैंडिडेट्स बीपीएससी के ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल bpsconline.bihar.gov.in पर अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉग इन करके और डैशबोर्ड पर मौजूद "GRIEVANCE" बटन पर क्लिक करके अपनी शिकायतें रजिस्टर कर सकते हैं।
आईबीपीएस आरआरबी रिजल्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर एक्टिव किया गया है। उम्मीदवार अब अपना क्वालिफाइंग स्टेटस चेक कर सकते हैं और इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर सकते हैं। यह परीक्षा रीजनल रूरल बैंकों में ग्रुप ए पदों के लिए आयोजित की गई।
Santosh Kumar