BPSC 71st CCE Exam 2025: बीपीएससी 71वीं पीटी से जुड़ी जरूरी गाइडलाइंस जारी, परीक्षा केंद्र विवरण भी करें चेक

Santosh Kumar | September 11, 2025 | 02:41 PM IST | 2 mins read

परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। परीक्षा से एक घंटा पहले, सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी।

बीपीएससी परीक्षा 13 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बीपीएससी परीक्षा 13 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बीपीएससी परीक्षा 13 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 37 जिलों के कुल 912 केंद्रों पर होगी। आयोग ने डैशबोर्ड पर उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र का विवरण जारी किया है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 1298 रिक्त पदों को भरने के लिए होने वाली परीक्षा के दिशा-निर्देशों से संबंधित अधिसूचना आयोग के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की गई है।

बीपीएससी 71वीं पीटी परीक्षा का एडमिट कार्ड 6 सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र में फोटो और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे।

BPSC 71st CCE Exam 2025: परीक्षा से 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंचें

ऐसे अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र भरें और किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं। साथ ही, हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उस पर हस्ताक्षर करें। साथ ही, दो सत्यापित रंगीन फोटोग्राफ साथ लाएं।

एक फोटो निर्धारित स्थान के पास ई-प्रवेश पत्र पर चिपकाएं तथा दूसरी फोटो परीक्षा केंद्र पर ई-प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति पर चिपकानी होगी। पहचान हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में से एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

केंद्र अधीक्षक सभी दस्तावेजों और तस्वीरों का मिलान करने के बाद ही उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे। उम्मीदवारों को बीपीएससी प्री सीसीई परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

Also readBPSC 71st Admit Card 2025: बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 13 सितंबर को एग्जाम

BPSC 71st CCE Prelims 2025: इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित

परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले, सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति होगी। अभ्यर्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद ही परीक्षा हॉल से बाहर निकलेंगे।

परीक्षा केंद्र परिसर में मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना और उनका उपयोग करना प्रतिबंधित है। परीक्षा कक्ष में पकड़े जाने पर इसे कदाचार माना जाएगा।

BPSC CCE Prelims Exam 2025: नकल करने पर कानूनी कार्रवाई

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई (1/3) अंक काटे जाएंगे। यदि परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में नकल करते या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़ा जाता है, तो उसे अगले 5 वर्षों के लिए बीपीएससी परीक्षाओं से भी निष्कासित कर दिया जाएगा।

वहीं, परीक्षा से संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने पर 3 साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। अगर कोई भी परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications