BPSC 70th Prelims Exam 2024: बीपीएससी 70th प्री एग्जाम के लिए पटना के एक परीक्षा केंद्र को किया गया संशोधित

बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए 13 दिसंबर 2024 को राज्य के 36 जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर एकल बैठक आयोजित होगी।

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 12, 2024 | 07:26 PM IST

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पटना जिला में बनाए गए एक परीक्षा केंद्र के पता में संशोधन किया है। नोटिस के अनुसार, यह संशोधन बीपीएससी 70th प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले रोल नंबर 554453 से 555652 तक के छात्रों के लिए है।

उपरोक्त रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों का अभी तक परीक्षा केंद्र का पता “पटना कॉन्वेंट, शिवाजी चौक, वेस्ट रामकृष्ण नगर, पटना” था। जिसे, आयोग ने “पटना कॉन्वेंट, शिवाजी चौक, साउथ ऑफ भूपतिनगर, वेस्ट रामकृष्ण नगर, पटना - 800027” कर दिया है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के लिए 13 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को एकल बैठक दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक बिहार राज्य के 36 जिलों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।” नवीनतम अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readBPSC 70th Prelim Exam: बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स एग्जाम 13 दिसंबर को, EOU ने साइबर ठगों को लेकर चेतावनी की जारी

आगे कहा गया कि, “इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है। इस सूचना के माध्यम से उपर्युक्त परीक्षा केंद्र से संबंद्ध परीक्षार्थियों को संशोधित परीक्षा केंद्र के पते पर निर्धारित समय एवं तिथि पर उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल होना चाहिए।

BPSC 70th CCE Prelims 2024: संशोधित परीक्षा केंद्र का पता

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में संशोधित परीक्षा केंद्र का पता एवं परीक्षा केंद्र कोड की जांच कर सकते हैं:

जिला का नामरोल नंबरपरीक्षा केंद्र का कोड एवं नामपरीक्षा केंद्र का संशोधित पता
पटना 554453 से 555652 तकPAT31D7 - पटना कॉन्वेंट, शिवाजी चौक, वेस्ट रामकृष्ण नगर, पटनाPAT31D7 - पटना कॉन्वेंट, शिवाजी चौक, साउथ ऑफ भूपतिनगर, वेस्ट रामकृष्ण नगर, पटना - 800027

BPSC 70th Exam 2024: साइबर ठगों को लेकर चेतावनी

हाल ही में, बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बीपीएससी 70th प्रीलिम्स एग्जाम 2024 में पास कराने के नाम पैसों की मांग करने वाले साइबर ठगों के खिलाफ चेतावनी जारी की है। ईओयू ने कहा कि फोन के माध्यम से उम्मीदवारों को रुपये लेकर अंक बढ़ाने का आश्वासन दिया जा रहा है। ऐसे साइबर ठगों को पूरी तरह से नजरअंदाज करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications