बीपीएससी 69वीं सीसीई 2023: उम्मीदवार 11 अक्टूबर तक अनंतिम उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।
Alok Mishra | October 7, 2023 | 03:23 PM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सामान्य अध्ययन पेपर के लिए बीपीएससी 69वीं आंसर की 2023 (BPSC 69th CCE answer key 2023) जारी कर दी है। प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर प्रोविजनल आंसर की देख सकते हैं।
“एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अध्ययन विषय की परीक्षा 30 सितंबर 2023 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। बीपीएससी ने जारी आधिकारिक नोटिस में कहा, उक्त विषय की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला ए, बी, सी, डी के सभी प्रश्नों के अनंतिम उत्तर 6 अक्टूबर, 2023 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
यदि छात्रों को जारी अनंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्तियां हो तो वे 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच इसे चुनौती दे सकते हैं। छात्रों को अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा और अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज़ जमा करने होंगे। आयोग ने कहा, ''अनंतिम उत्तरों में जिन प्रश्नों पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होगी उन उत्तरों को बिना किसी विवाद के आदर्श उत्तर माना जाएगा और उसके बाद भविष्य में इन प्रश्नों पर किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।''
बीपीएससी 69वीं उत्तर कुंजी 2023 कैसे डाउनलोड करें?