Trusted Source Image

Bihar UGEAC Counselling 2024: बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग पंजीकरण का आज आखिरी दिन, 31 जुलाई को सीट आवंटन रिजल्ट

Saurabh Pandey | July 26, 2024 | 11:57 AM IST | 2 mins read

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन, अंतरिम आवंटन आदेश डाउनलोड करना और दस्तावेज सत्यापन शामिल है।

बीसीईसीईबी बिहार यूजीईएसी सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को जारी करेगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
बीसीईसीईबी बिहार यूजीईएसी सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को जारी करेगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) की तरफ से बिहार यूजीईएसी 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया का आज यानी 26 जुलाई आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। बिहार यूजीईएसी राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में पाठ्यक्रमों और कॉलेजों के विकल्प भरने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा। अंतिम तिथि के बाद विकल्प में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को भरे गए विकल्पों का प्रिंटआउट लेकर इसे सुरक्षित रखना होगा।

जिन उम्मीदवारों का नाम बिहार यूजीईएसी 2024 मेरिट सूची में है, वे यूजीईएसी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। काउंसलिंग पंजीकरण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को बिहार यूजीईएसी सीट आवंटन के लिए विचार किया जाएगा।

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग जेईई मेन पर आधारित

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 जेईई मेन 2024 के वैध स्कोर पर आधारित है। जो उम्मीदवार बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, एक्साल्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और बुद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना चाहते हैं, उन्हें बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रवेश काउंसलिंग (यूजीईएसी) के लिए पंजीकरण करना होगा।

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया

बिहार यूजीईएसी काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में पंजीकरण, विकल्प भरना, सीट आवंटन, अंतरिम आवंटन आदेश डाउनलोड करना और दस्तावेज सत्यापन शामिल है। इसके अलावा, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने सीट मैट्रिक्स ऑनलाइन जारी कर दिया है। उम्मीदवार सीट मैट्रिक्स का उपयोग करके प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों की कुल संख्या की जांच कर सकते हैं।

Also read Bihar DCECE 2024 Counselling: बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के लिए पंजीकरण आज से शुरू, लास्ट डेट 30 जुलाई

Bihar UGEAC counselling 2024: बिहार यूजीईएसी रैंक कार्ड जारी

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) पहले ही यूजीईएसी 2024 रैंक कार्ड जारी कर चुका है। जिन उम्मीदवारों को यूजीईएसी रैंक कार्ड जारी किया गया है, उन्हें बिहार यूजीईएसी चॉइस-फिलिंग और चॉइस-लॉकिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

बीसीईसीईबी बिहार यूजीईएसी सीट आवंटन परिणाम 31 जुलाई को जारी करेगा और जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें आवंटन आदेश डाउनलोड करना होगा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सीट आवंटन के दो राउंड होंगे। दो राउंड के बाद यदि कोई सीटें खाली रह जाती हैं तो उन सीटों को बीसीईसीई के अंकों के आधार पर भरा जाता है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications