Abhay Pratap Singh | September 11, 2024 | 02:45 PM IST | 2 mins read
BBOSE बिहार बोर्ड ओपन स्कूल जून 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एग्जामिनेशन (BBOSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं जून 2024 के लिए ओपन स्कूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर BBOSE एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
पंजीकृत अभ्यर्थियों को BBOSE बिहार बोर्ड ओपन स्कूल जून 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। बिहार बोर्ड ओपन स्कूल एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र की जानकारी, विषय और परीक्षा तिथियां जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं।
बिहार बोर्ड ओपन स्कूल परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 10 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 से 13 सितंबर तक और थ्योरी परीक्षाएं 18 से 26 सितंबर तक आयोजित होंगी। वहीं, कक्षा 12 के लिए बिहार बोर्ड ओपन स्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 12 से 14 सितंबर तक और थ्योरी परीक्षाएं 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा हाल में प्रवेश करते समय छात्रों को परेशानी मुक्त परीक्षा लिखने के लिए निम्नलिखित चीजें साथ ले जानी होंगी:
परीक्षा हाल में प्रवेश करते समय छात्रों को निम्नलिखित चीजें नहीं ले जानी चाहिए:
कक्षा 10वीं और 12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा जून सत्र के लिए उपस्थित हो रहे छात्र आसानी से बिहार बोर्ड ओपन स्कूल जून 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: