Bihar Civil Court Clerk Result 2025: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, 42,397 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

जानकारी के अनुसार, 'प्रारंभिक परीक्षा' उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पटना में आयोजित की जाएगी।

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 10, 2025 | 09:32 PM IST

नई दिल्ली: बिहार सिविल कोर्ट, पटना ने आज यानी 10 अप्रैल, 2025 को बिहार जिला न्यायालय क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई।

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा कुल 42397 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिनमें से 17043 उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी से हैं, 4176 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस श्रेणी से हैं, 4968 उम्मीदवार बीसी श्रेणी से हैं, 8269 उम्मीदवार ईबीसी श्रेणी से हैं।

Bihar Civil Court Clerk Result 2025: लिखित परीक्षा पटना में

इसके अलावा 6495 अभ्यर्थी एससी वर्ग से, 391 अभ्यर्थी एसटी वर्ग से तथा 1055 अभ्यर्थी डब्ल्यूबीसी वर्ग से हैं। जानकारी के अनुसार, 'प्रारंभिक परीक्षा' उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पटना में आयोजित की जाएगी।

5 अभ्यर्थियों को धोखाधड़ी या अनुचित साधन अपनाने के कारण परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उनके रोल नंबर परिणाम नोटिस में दिए गए हैं। उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है क्योंकि उन्होंने परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए।

Also readBPSC Assistant Professor 2025 Vacancy: बिहार सहायक प्रोफेसर के 1,711 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण आज से शुरू

Bihar Civil Court Clerk Result 2025: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क कटऑफ

बिहार सिविल कोर्ट ने 3,325 रिक्तियों के लिए क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम जारी किए हैं। आधिकारिक अधिसूचना में श्रेणीवार कट-ऑफ अंक, एक मेरिट सूची पीडीएफ और अमान्य ओएमआर विवरण शामिल हैं-

जाति श्रेणी

रिक्तियां

कट-ऑफ अंक

योग्य उम्मीदवारों की संख्या

सामान्य

1330

70

17,043

सामान्य – महिला

61

सामान्य – पीएच

56

यूआर - एफएफ का वार्ड

59

ईडब्ल्यूएस

332

56

4,176

ईडब्ल्यूएस – महिला

50

ईडब्ल्यूएस – पीएच

42

ईडब्ल्यूएस – एफएफ का वार्ड

44

पिछड़ा वर्ग

399

67

4,968

पिछड़ा वर्ग – महिला

54

पिछड़ा वर्ग – पीएच

49

पिछड़ा वर्ग – एफएफ का वार्ड

44

अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी)

599

63

8,269

ईबीसी– महिला

48

ईबीसी– पीएच

46

ईबीसी– एफएफ का वार्ड

37

एससी

532

57

6,495

एससी – महिला

39

एससी – पीएच

38

एससी– एफएफ का वार्ड

36

एसटी

33

57

391

एसटी – महिला

46

एसटी – पीएच

36

डबल्यूबीसी

100

50

1,055

डबल्यूबीसी – पीएच

38

डबल्यूबीसी – एसटी

38

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications