BSEB Inter Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट तिथि घोषित, कल दोपहर 1:15 बजे जारी होगा परिणाम

बिहार बोर्ड ने 1 फरवरी से 15 फरवरी तक BSEB कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की थी।

बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 25 मार्च को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 25 मार्च को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 24, 2025 | 11:13 PM IST

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कल यानी 25 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगी। बीएसईबी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.com पर बीएसईबी 12वीं कक्षा का परिणाम दोपहर 1:15 बजे उपलब्ध करा दिया जाएगा।

रिपोर्टों के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 2025 के लिए लगभग 6,41,847 लड़कियां और 6,50,466 लड़के उपस्थित हुए। बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाएं 2025 दो पालियों में आयोजित की गई थी।

BSEB Class 12 Result 2025: रिजल्ट डिटेल

बीएसईबी कक्षा 12 के परिणाम में निम्नलिखित विवरण का उल्लेख होगा:

  • छात्र का नाम
  • पिता का नाम
  • स्कूल के नाम
  • रोल कोड
  • रोल नंबर
  • पंजीकरण संख्या
  • धारा
  • विषयवार अंक
  • कुल मार्क
  • योग्यता अंक

Also readBihar Board Result 2025: बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर के माध्यम से कैसे जांचें?

बीएसईबी पासिंग मानदंड 2025 के अनुसार, छात्रों को प्रत्येक थ्योरी पेपर विषय में 30% अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अतिरिक्त छात्रों को प्रत्येक विषय के व्यावहारिक मूल्यांकन में 40% अंक प्राप्त करने होंगे। बिहार बोर्ड मई 2025 में बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 आयोजित करेगा।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2025 में एक या दो विषय में फेल छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम में उपस्थित होने का मौका मिलेगा। हालांकि, दो से अधिक विषयों में फेल छात्रों को दोबारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देनी होगी। जानकारी के मुताबिक, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड इंटर टॉपर्स 2025 के लिए पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा कल दिनांक 25.03.2025 को अपराह्न 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।”

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications