Saurabh Pandey | March 25, 2025 | 08:18 AM IST | 2 mins read
बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गईं। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी।
नई दिल्ली : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) आज यानी 25 मार्च दोपहर 1:15 बजे बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। बीएसईबी 12वीं परीक्षा में शामिल छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों interresult2025.com, interbiharboard.com पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा।
बीएसईबी की तरफ से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी सूचना के मुताबकि आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा दिनांक 25 मार्च 2025 को अपराह्न 1:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल आधिकारिक वेबसाइटों interresult2025.com एवं interbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा।
बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट सभागार, मुख्य भवन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में जारी किया जाएगा।
Also read Bihar Board 12th Result Live: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कब आएगा? ऑफिशियल वेबसाइट, पासिंग मार्क्स जानें
बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की गईं। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए, छात्रों को सैद्धांतिक विषयों में कम से कम 33% और प्रैक्टिकल विषयों में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। जो छात्र न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों को प्राप्त करने में विफल होते हैं, उन्हें रिजल्ट जारी होने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना