Trusted Source Image

BBOSE Answer Key 2025: बीबोस क्लास 10वीं-12वीं जून/दिसंबर परीक्षा की आंसर की जारी, 9 जनवरी तक दर्ज करें आपत्ति

Santosh Kumar | January 7, 2026 | 01:42 PM IST | 1 min read

बीबोस क्लास 10वीं-12वीं की आंसर की डाउनलोड करने के लिए, स्टडी सेंटर कोड और रोल नंबर डालकर पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।

बीबोस आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
बीबोस आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (बीबोस) ने जून/दिसंबर 2025 सेशन की क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की आंसर-की जारी कर दी है। छात्र बीबोस क्लास 10वीं और 12वीं की प्रोविजनल आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं। बीएसईबी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बीबोस आंसर-की के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है।

बीबोस द्वारा जून 2025 में आयोजित पहली थ्योरी परीक्षा और दिसंबर 2025 में हुई दूसरी थ्योरी परीक्षा में, ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे गए थे, और कैंडिडेट्स ने सभी विषयों के लिए ओएमआर-आधारित आंसर शीट का इस्तेमाल किया।

सभी सब्जेक्ट्स की आंसर-की सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स ने तैयार की हैं। अगर किसी को ऑब्जेक्टिव सवालों की आंसर-की पर कोई आपत्ति है, तो वे 7 से 9 जनवरी (शाम 5 बजे तक) तक वेबसाइट के जरिए आपत्तियां सबमिट कर सकते हैं।

Also readBihar Board 10th Admit Card 2026: बिहार बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड exam.biharboardonline.org पर जारी

BBOSE 10th, 12th Answer Key 2025: आपत्ति कैसे दर्ज करें?

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बीबोस क्लास 10वीं और 12वीं की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
  • आपत्ति दर्ज करने के लिए, कक्षा 10वीं या 12वीं लिंक ओपन करें।
  • स्टडी सेंटर कोड और रोल नंबर डालकर पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • जिन प्रश्नों के उत्तरों में गड़बड़ी है उन पर आपत्ति दर्ज करें।
  • इसके बाद, स्टूडेंट्स कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

तय समय के बाद किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी माध्यम से उठाई गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। बीबोस क्लास 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 9 दिसंबर से 24 दिसंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित की गईं।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications