आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 3 का परिणाम कल aaccc.gov.in पर; आवश्यक दस्तावेज़

Alok Mishra | October 17, 2023 | 11:16 AM IST | 1 min read

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 3 में सीट आवंटित उम्मीदवारों को 19 से 20 अक्टूबर तक आवंटन पत्र के साथ संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

उम्मीदवार आयुष नीट यूजी 2023 आवंटन कार्ड aaccc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। (छायाचित्र: पिक्सेल्स)
उम्मीदवार आयुष नीट यूजी 2023 आवंटन कार्ड aaccc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। (छायाचित्र: पिक्सेल्स)

नई दिल्ली: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) द्वारा कल यानी 18 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 3 का परिणाम घोषित किया जाएगा।

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023 राउंड 3 में सीटें आवंटित उम्मीदवारों को 19 से 20 अक्टूबर तक कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर अनंतिम आवंटन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष नीट यूजी 2023 सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और बीएचयू की संस्थागत कोटा सीटों पर बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस की 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

एएसीसीसी ने कहा कि राउंड 3 के बाद, डीम्ड विश्वविद्यालयों की खाली सीटें और योग्य उम्मीदवारों की सूची आयुष नीट काउंसलिंग 2023 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए 6 नवंबर को डीम्ड विश्वविद्यालयों को भेजी जाएगी। AACCC ने आयुष NEET UG काउंसलिंग 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है, जो 6 नवंबर से 18 नवंबर, 2023 तक आयोजित की जा रही है। छात्रों को AACCC UG पोर्टल, aacccgov.in पर अपने ई-मेल पते और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करना होगा। समिति द्वारा इस वर्ष चार राउंड में काउंसलिंग की जा रही है।

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2023: आवश्यक दस्तावेज

  • अनंतिम आवंटन पत्र
  • नीट यूजी 2023 प्रवेश पत्र और परिणाम-सह-रैंक कार्ड
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और पास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और पासपोर्ट
  • पंजीकृत चिकित्सक द्वारा जारी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र
  • अंतिम अध्ययन संस्थान से स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications