AYUSH NEET Counselling 2024: एएसीसीसी ने सभी श्रेणियों के लिए नीट यूजी, पीजी कटऑफ स्कोर में की 15% की कटौती

सरकारी संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों और निजी कॉलेजों में AIQ सीटों के लिए 15% और डीम्ड विश्वविद्यालयों में 100% सीटों के लिए AACCC आयुष काउंसलिंग आयोजित करता है।

आयुष नीट यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की समय सीमा भी 20 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आयुष नीट यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की समय सीमा भी 20 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 13, 2024 | 12:13 PM IST

नई दिल्ली: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने आयुष यूजी और पीजी एडमिशन (AYUSH NEET Admission 2024) के लिए नीट 2024 कटऑफ स्कोर में 15 पर्सेंटाइल की कटौती की है। काउंसलिंग कमेटी ने आयुष नीट यूजी और आयुष नीट पीजी कटऑफ स्कोर को सभी श्रेणियों के लिए घटा दिया है।

इसके अलावा, आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की ओर से आयुष नीट यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश की समय सीमा भी 20 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। अधिसूचना के अनुसार, “एएसयू एवाई 2024-25 के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कट-ऑफ तिथि भी बढ़ा दी गई है और यह 20 दिसंबर 2024 होगी।”

बताया गया कि यह कटौती आयुष संस्थानों में यूजी और पीजी दोनों ही पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू है। इसका लाभ सामान्य, ओबीसी, एससी और एसटी सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को मिलेगा। कट-ऑफ में कमी के चलते अब बड़ी संख्या में छात्रों के लिए विभिन्न आयुष कार्यक्रमों में सीट सुरक्षित करना आसान हो जाएगा।

Also readBihar NEET UG Counselling 2024: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड च्वॉइस फिलिंग कल से शुरू

एएसीसीसी द्वारा समय सीमा में किए गए विस्तार से NEET UG और PG उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, काउंसलिंग राउंड, सीट अलॉटमेंट और फाइनल एडमिशन के लिए अतिरिक्त समय मिलता है। साथ ही, अभ्यर्थियों को आयुष (आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) स्ट्रीम में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा।

आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सरकारी संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों और निजी कॉलेजों में AIQ सीटों के लिए 15% और डीम्ड विश्वविद्यालयों में 100% सीटों के लिए AACCC आयुष काउंसलिंग आयोजित करता है। शेष 85% राज्य कोटा सीटों के लिए संबंधित राज्य काउंसलिंग प्राधिकरण द्वारा काउंसलिंग आयोजित की जाती है।

AYUSH NEET UG Admission 2024: कुल कॉलेज और सीटें

नीट आयुष काउंसलिंग 2024 के माध्यम से बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस और बीएनवाईएस कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले 914 कॉलेजों में कुल 52,720 सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध होंगी। नवीनतम अपडेट और अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट कमेटी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications